
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बीएसई को आज हुई पूँजी जुटाने के लिए निदेशकों की समिति की बैठक की जानकारी दी है।
इस बैठक में समिति ने बतौर अतिरिक्त टीयर 1 पूँजी बैंक को 11,100 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी। इस पूँजी को रुपये या डॉलर में ऋण साधनों द्वारा विदेशी या भारतीय निवेशकों से 1 या इससे अधिक किस्तों में जुटाया जायेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बीएसई में मंगलवार के 254.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 254.75 रुपये पर खुला और 256.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 1.25 बजे बैंक का शेयर 0.25 रुपये या 0.10% की बढ़त के साथ 254.85 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 260.50 रुपये और निचला स्तर 148.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment