
मारुति सुजुकी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।
कंपनी ने गुड़गाव एक स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए गतिमान की पाठशाला नाम से अभियान की शरु किया है। कंपनी गुड़गांव पुलिस के साथ मिल कर 125 स्कूलों में यह अभियान चलाएगी। बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ 4,870 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 4,984 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 4,870 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयर 126.75 रुपये या 2.62% की तेजी के साथ 4,960 रुपये पर चल रहा है। 2 अगस्त 2016 को यह शेयर 5,037.90 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 3,202.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment