टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को एक खरीदारी सौदे के लिए यूके की वित्तीय आचार प्राधिकरण की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी टार्गेट ग्रुप को खरीदने के लिए मिली है। टेक महिंद्रा यह खरीदारी सौदा 12 करोड़ पाउंड में करेगी। टार्गेट ग्रुप वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग और सॉफ्टवेयर मुहैया करवाता है।
टेक महिंद्रा के शेयर में आज गिरावट का रुख देखने को मिला है। कंपनी का शेयर बीएसई में मंगलवार के 465.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 468.00 रुपये पर खुला और 471.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 2.35 बजे कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 466.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 581.95 रुपये और निचला स्तर 407.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment