
ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से (यूएसएफडीए) मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कंपनी अमेरिका स्थित सहायक कंपनी को जेविस फार्मा को यूएसएफडीए से जयवॉक्स टैबलेट 600 एमजी के जेनरिक संस्करण लाइनजोलिड 600 एमजी की बिक्री की अंतिम मंजूरी मिल गयी है। लाइनजोलिड का उपयोग ग्राम पॉजिटिव बैक्टिरिया से हुए संक्रमण के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में ल्युपिन के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 1,553 पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,553 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,505 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर 35.30 रुपये या 2.27% की गिरावट के साथ 1,519.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment