
टेक महिंद्रा ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 5 रुपये मूल कीमत के कुल 45,776 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने ईएसओपी 2006 के तहत 8,200 इक्विटी शेयर, टीएमएल-ईएसओपी बी-2013 के तहत स्टॉक विकल्प का प्रयोग करते हुए 3,1956, ईएसओपी 2014 के तहत 3,120 और टीएमएल-आरएसयू के तहत 2500 इंकविटी शेयर जारी किया है। बीएसई में टेक महिंद्रा के शेयर आज गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 468 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 470.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 463.35 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.15 बजे कंपनी के शेयर 2 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ 465 रुपये पर चल रहा है। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 407.50 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 28 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबेस ऊँचा स्तर 581.95 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment