
खबरों के अनुसार इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की एक सहायक कंपनी में निवेश करेगी।
इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प हीरो फ्यूचर एनर्जीज में 12.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इंटरनेशनल फाइनेंस आईएफसी ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ मिल कर कंपनी में निवेश करेगी।
आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बुधवार के 3,309.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 3,305.00 पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी का शेयर 16.50 रुपये या 0.50% की कमजोरी के साथ 3,293.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 3,553.55 रुपये और निचला स्तर 2,259.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment