
यस बैंक ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने जेईएसओपी IV, जेईएसओपी V, पीईएसओपी I और पीईएसओपी II 2010 के तहत 10 रुपये मूल कीमत के 72,428 इक्विटी शेयर आवंटित किये है। इसी तरह बैंक की हिस्सेदारी चुकता पूंजी 4,21,27,28,470 रुपये से बढ़ कर 4,21,34,52,750 रुपये हो गया है। बीएसई में यस बैंक के शेयर गुरुवार को 3.45 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 1,342 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,349.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,337.25 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment