प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बढ़ कर 22.25% 423.18 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले साल की समान अवधि में 346.14 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 2408.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.7% बढ़ कर 2571.94 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल के शेयर शुक्रवार 26 अगस्त 2016 को 12.60 रुपये या 0.19% की बढ़त के साथ 6,772 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 6,890 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 6,711.65 रुपये तक फिसला। 18 अगस्त 2016 को यह शेयर 7,112.80 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 18 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 5,171 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)
Add comment