शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीडी पावर (TD Power) को मिला ठेका, शेयर 9% से अधिक उछला

टीडी पावर (TD Power) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी कंपनी से ठेका मिला है।

टीटी पीवर को यह ठेका उत्तरी अमेरिका में 45 रेलवे एपलिकेशन जनरेटर की आपूर्ति के लिए मिला है, जिसे कंपनी को जनवरी 2017 से अप्रैल 2017 तक पूरा करना है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2016 में 5 जनरेटर इसी कंपनी को भेजे थे, जिनके सफल ट्रायल रन के परिणामस्वरूप 45 अतिरिक्त जनरेटरों के लिए ठेका मिला है।
बीएसई में टीडी पावर का शेयर सोमवार के 195.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 216.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 225.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 10.25 बजे कंपनी का शेयर 18.35 रुपये या 9.36% की जोरदार बढ़त के साथ 214.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 344.00 रुपये और निचला स्तर 195.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"