टीडी पावर (TD Power) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी कंपनी से ठेका मिला है।
टीटी पीवर को यह ठेका उत्तरी अमेरिका में 45 रेलवे एपलिकेशन जनरेटर की आपूर्ति के लिए मिला है, जिसे कंपनी को जनवरी 2017 से अप्रैल 2017 तक पूरा करना है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2016 में 5 जनरेटर इसी कंपनी को भेजे थे, जिनके सफल ट्रायल रन के परिणामस्वरूप 45 अतिरिक्त जनरेटरों के लिए ठेका मिला है।
बीएसई में टीडी पावर का शेयर सोमवार के 195.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 216.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 225.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 10.25 बजे कंपनी का शेयर 18.35 रुपये या 9.36% की जोरदार बढ़त के साथ 214.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 344.00 रुपये और निचला स्तर 195.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment