भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए मेगा सेवर पैक की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत प्रीपेड उपभोक्ताओं को 748 रुपये में 1जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जायेगा, जिसकी वैधता 28 दिन होगी। मगर इस पैक की वैधता 6 महीने होगी, यानी डाटा खत्म होने पर उपभोक्ता को 99 रुपये के रिचार्ज पर फिर से 1जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जायेगा। एक उपभोक्ता 6 महीने तक जितनी चाहे उतनी बार 99 रुपये के रिचार्ज पर 1जीबी 3जी/4जी डाटा प्राप्त करेगा। ठीक इसी तरह 1,498 रुपये पर 1जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जायेगा, जिसकी वैधता भी 28 दिन होगी। इसमें पैक की वैधता 6 के बजाये 12 महीने होगी और 99 रुपये के बजाये 51 रुपये में ही हर बार 12 महीने तक 1जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जायेगा।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर सोमवार के 341.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 341.00 रुपये पर खुला और 342.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे भारती एयरटेल के शेयर में 9.75 रुपये या 2.85% की गिरावट के साथ 332.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 384.90 रुपये और निचला स्तर 282.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment