
जी एंटरटेनमेंट के निदेशक बोर्ड ने कंपनी के खेल प्रसारण व्यापार बेचने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
काफी दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए जी एंटरटेनमेंट ने अपना टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क आखिरकार सोनी को बेच दिया है। यह सौदा 38.5 करोङ $ (2,600 करोङ रुपये) में हुआ। दोनों पक्ष काफी समय से इस पर बात कर रहे थे। जी एंटरटेनमेंट के लिए यह सौदा खासा फायदेमंद नज़र आ रहा है और इस खबर के बाद जी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
इस सौदे के साथ ही अब भारतीय खेल प्रसारण बाजार में स्टार और सोनी के बीच ही सीधा मुकाबला रह जायेगा। स्टार के पास आईसीसी, ओलिंपिक स्पर्धाओं और भारत में खेली जाने वाली भारत की सभी क्रिकेट श्रंखलाओं के प्रसारण अधिकार हैं। साथ ही बेहद लोकप्रिय बार्कलेज इंग्लिश प्रीमियर लीग के भी प्रसारण अधिकार उसके पास हैं। स्टार ने देश में इंडियन सुपर लीग और प्रो कबड्डी लीग जैसे सफल प्रयोग भी किये हैं। दूसरी ओर सोनी के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसा दमदार हथियार है, जिसका जलवा तकरीबन डेढ-दो महीनों तक रहता है। फीफा की स्पर्धाओं के प्रसारण अधिकार भी सोनी के खाते में हैं। हाल के दौर में उसने सिक्स, भारतीय भाषाओं के किक्स और ESPN के साथ अपना आधार और बढाया है। अब टेन के साथ सोनी का स्पोर्ट्स पोर्टफोलिओ ज्यादा दमदार हो जायेगा, जो स्टार के चार चैनलों का कड़ा मुकाबला कर पायेगा।
हालाँकि यह तो वक्त ही बतायेगा कि सोनी के लिए यह सौदा कितना फलीभूत हो पायेगा क्योंकि जिन क्रिकेट बोर्डों के साथ टेन स्पोर्ट्स के करार हैं, उनमें से अधिकांश अगले एक या दो साल में खत्म होने वाले हैं। ऐसे में सोनी को नये सिरे से प्रसारण अधिकार हासिल करने होंगे, जिनके लिए काफी ऊँची कीमत चुकानी पङ सकती है। टेन स्पोर्ट्स का दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ करार है।
आज इस खबर के बाद से बीएसई में जी एंटरटेनमेंट के शेयर में तेजी आयी। यह शेयर 543.85 रुपये तक ऊपर गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। हालाँकि यह शेयर आज गिरावट के साथ 526 रुपये पर खुला था। दोपहर तक के कारोबार के दौरान यह शेयर 543.85 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की ओर यह 523.85 रुपये तक फिसला था। अपराह्न करीब 1.20 बजे यह शेयर 5.60 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 534.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment