
ऑटो कंपनी महिंद्रा ऐेंड महिंद्रा ने कुल बिक्री में 16% की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी ने अगस्त में 13,543 वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी 11,699 वाहनों की बिक्री की थी। निर्यात में भी 948 के मुकाबले 28% बढ़ कर 1216 हो गयी है। कंपनी की घरेलू बिक्री भी 15% बढ़ कर 12,327 हो गयी है। घरेलू बाजार में अगस्त महीने के दौरान कंपनी ने 12,327 ट्रैक्टर की बिक्री की है। कंपनी का कहना है अच्छे मॉनसून खरीफ फसल की बोवाई में बढ़ोतरी होगी और आनेवाले त्यौहारों में मांग बढ़ेगी। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1460 रुपये पर खुले। लेकिन बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं हुए। शुरुआती कारोबार में करीब 9.31 बजे कंपनी के शेयर 2.30 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 1449.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment