बीएसई में अतुल ऑटो के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही बढ़त है।
अगस्त में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इस खबर के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर करीब 3.15 बजे कंपनी के शेयर 12.70 रुपये या 2.87% की मजबूती के साथ 455.30 रुपये पर चल रहा है। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 464 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 450.45 रुपये तक फिसला। अगस्त में कंपनी ने 3,915 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल के मुकाबले 0.23% ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 3,906 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। हालाँकि अप्रैल - अगस्त के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 10.69% घट कर 14701 यूनिट हो गयी है। कंपनी ने अप्रैल-अगस्त 2015 में 16461 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment