जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की उप-समिति ने शेयरों का आवंटन पूरा कर दिया है।
कंपनी ने प्रति 2 रुपये वाले 29,46,075 शेयरों को प्रति 54.40 रुपये कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन स्कीम-2005 के तहत आवंटित किया है। इसके साथ ही कंपनी की कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन स्कीम-2005 पूरी तरह से लागू की जा चुकी है।
बीएसई में शुक्रवार को जैन इरिगेशन का शेयर 1.15 रुपये या 1.32% की बढ़त के साथ 88.25 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 89.30 रुपये और निचला स्तर 47.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment