
श्रीकलाहस्ति पाइप्स (Srikalahasthi Pipes) ने बीएसई को अपने एक संयंत्र में दोबारा उत्पादन शुरू करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने अपने मिनी ब्लास्ट फर्नेस में 4 अगस्त से 30 दिनों के लिए उत्पादन रोक दिया था, जिसे कंपनी ने 05 सितंबर से फिर से शुरू कर दिया है।
बीएसई में श्रीकलाहस्ति पाइप्स का शेयर मंगलवार के 295.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 303.90 रुपये पर खुला और 308.60 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 2.40 बजे कंपनी का शेयर 6.90 रुपये या 2.34% की बढ़त के साथ 302.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 356.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 184.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment