फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर में आज 16% से अधिक की बढ़त हुई है।
दरअसल कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि कंपनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 45.3 करोड रुपये के घाटे में रही थी। इस बीच कंपनी की आमदनी 35 करोड़ रुपये से 2.7% बढ़ कर 35.9 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज का शेयर गुरुवार के 78.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 81.00 रुपये पर खुला और 91.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 12.65 रुपये या 16.20% की शानदार मजबूती के साथ 90.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 134.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 70.20 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment