
शुक्रवार को एकदिनी कारोबार में मैकनली भारत इंजीनियरिंग के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी के बारे में प्रमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है। प्रमोटर ने प्रति शेयर 10 लाख रुपये के 25 लाख इक्विटी शेयरों को खरीदा है। इसके अधिग्रहण के साथ प्रमोटर्स के पास 1.24 करोड़ इक्विटी शेयर शेयर है जो कंपनी के चुकता पूंजी का 23.26% है। बीएसई में मैकनली भारत इंजीनियरिंग के शुक्रवार को 68 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 79.30 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 67.05 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर 3.55 रुपये या 5.01% की मजबूती के साथ 74.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment