
आईटीसी (ITC) ने 6,42,200 साधारण शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने इन 1 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है। इसके साथ ही कंपनी की अधिकृत शेयर पूँजी बढ़ कर 12,10,02,59,681 रुपये हो गयी है।
बीएसई में शुक्रवार को आईटीसी का शेयर 6.60 रुपये या 2.49% की कमजोरी के साथ 258.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 266.00 रुपये और निचला स्तर 178.76 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment