मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बीएसई को सूचित किया है कि एक नया समझौता किया है।
कंपनी ने उबेर इंडिया के साथ भागीदारी करार किया है, जिसके तहत कंपनी 30,000 व्यक्तिगत/उबर पार्टनर-ड्राइवर्स को सुरक्षित ड्राइविंग की ट्रेनिंग देगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर बुधवार के 5,364.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 5,427.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 60.60 रुपये या 1.13% की बढ़त के साथ 5,425.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 5,499.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 3,202.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment