
इंडियन ऑयल (Indian Oil) को अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मिली है। कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर गुरुवार के 558.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 563.00 रुपये पर खुला है। करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर में 8.50 रुपये या 1.52% की बढ़त के साथ 567.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 593.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 345.05 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment