
खबरों के अनुसार एनपीटीसी (NTPC) ने केंद्र सरकार से अधिशेष कोयले की माँग की है।
कंपनी ने मध्य प्रदेश में एक बिजली यूनिट के उपयोग के लिए राजधानी दिल्ली के बदरपुर में स्थित अपने थर्मल पावर प्लांट के लिए अधिशेष कोयले की माँग की है।
बीएसई में एनपीटीसी के शेयर ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 592.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 617.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.55 बजे कंपनी का शेयर 0.10 रुपये या 0.07% की मामूली कमजोरी के साथ 154.80 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 169.65 रुपये और निचला स्तर 204.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment