
बीएसई में बायोकॉन के शेयर में सुबह से ही मजबूती देखने को मिल रही है।
तेजी के इस माहौल में कंपनी का शेयर 966.75 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। कंपनी के शेयर में सितंबर 2015 के बाद से आज इतनी बढ़त देखने को मिल रही है। दोपहर करीब 3.21 बजे कंपनी के शेयर 27.70 रुपये या 2.97% चढ़ कर 961.20 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 18670 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएम के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment