ठेका मिलने की खबर के बाद लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में तेजी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को वियतनाम सीमा रक्षक से हाइ स्पीड पेट्रोल पोत के डिजाइन और निर्माण साथ ही वियनाम शिपर्याड में पुर्जो की आपूर्ति और मेटिरियल किट के निर्माण के लिए मिला है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर बुधवार 1,471.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को 1,484.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,496 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,478.35 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर 22.20 रुपये या 1.51% की बढ़त के साथ 1,493.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment