बीएसई में दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा के शेयर में बुधवार सुबह से ही तेजी का रुख है।
खबरों के मुताबकि कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से तीन दवाओं के लिए मंजूरी मिल गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद स्थित कंपनी को यूएसएफडीए से लीवोनॉरजेलइथनाइल ईस्ट्रडियोल ओरल और नोरिथिनड्रोन टैबलेट के लिए मंजूरी मिली है। इसके अलावा कंपनी को जोमेटा दवा की भी मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर आज बुधवार को अच्छी बढ़त के साथ 869 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह शेयर 882.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 869 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.24 बजे कंपनी के शेयर 15 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 873,45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment