लार्सन ऐंड टुब्रो को 2,046 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की सहायक कंपनी एल ऐंड टी कंस्ट्रक्शन को विभिन्न व्यापार खंडों में ठेका मिला है। कंपनी को पावर ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार में ईपीसी के तहत 826 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार को ऊँचे विडक्टस और स्टेशन के निर्माण के लिए 675 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार को आवासीय परियोजना के निर्मा के लिए 434 करोड़ रुपये और ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार चालू परियोजना के लिए 111 करोड़ रुपये का ठेका मिला। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर आज यानी गुरुवार को 1,460 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,469 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,458.75 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.13 बजे कंपनी के शेयर 5.05 रुपये या 0.35% की मजबूती के साथ 1,460.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment