सितंबर 2015 की तुलना में सितंबर 2016 में अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री में 8.46% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने सितंबर 2015 में 4,302 वाहन बेचे थे, जबकि सितंबर 2016 में कंपनी ने 4,666 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी की बिक्री बढ़ने से इसके शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर शुक्रवार के 478.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 486.70 रुपये पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 14.55 रुपये या 3.04% की बढ़त के साथ 493.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment