शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण से आयी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर में तेजी

बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी का रुख है।

कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी की सहायक कंपनी एल ऐंडटी कंस्ट्रक्शन को विभिन्न व्यापार खंड़ों में 6,024 करोड़ रुपये का ठेका मिला हैष कंपनी को पावर ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार में ईपीसी के तहत मिडल ईस्ट में प्राइमरी सब स्टेशन, हाई वोल्टेज केबलिंग और ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 1,721 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पानी और प्रवाह उपचार कारोबार को विभिन्न सेक्टर्स में पानी पाइपलाइन, अपशिष्ट जल नेटवर्क और जल उपचार संयंत्रों और अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण के लिए 1,497 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार को आंध्र प्रदेश में सीमेंट संयंत्र के निर्माण के लिए 1131 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कराोबार को मिडल ईस्ट में सड़क, अंडरपास, इंटरचेंज. कैमल क्रॉसिंग आदि के निर्माण के लिए 780 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार को 30 करोड़ रुपये का और धातु और सामग्री हैंडलिंग व्यापार 265 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर आड सोमवार को बढ़त के साथ 1,440 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,459 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,436 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.36 बजे कंपनी के शेयर 22.35 रुपये या 1.56% की मजबूती के साथ 1,454 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"