
बीएसई में एनबीसीसी के शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।
इस दौरान कंपनी का शेयर 299.20 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी को सितंबर में 1,117 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। जिसमें श्रम मंत्रालय से अस्पताल के निर्माण के लिए मिले 440 करोड़ रुपये का ठेका और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भवन परिसर के निर्माण के लिए 270 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है। बीएसई में एनबीसीसी के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 280.20 रुपये पर खुले। शुरउआती कारोबार में करीब 9.45 बजे कंपनी के शेयर 8.90 रुपये या 3.21% की मजबूती के साथ 286 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 16,611 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2016)
Add comment