भारत इलेक्टॉनिक्स शेयरों के वापस खरीद की योजना बना रही है।
खबरों के मुताबिक कंपनी 1,305 रुपये की दर से 1.66 करोड़ रुपये इक्विटी शेयरों को वापस खरीदेगी। कंपनी का यह बायबैक ऑफर आज यानी 6 अक्टूबर से खुल कर शुक्रवार 21 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी का यह बायबैक ऑफर 2,171 करोड़ रुपये का है। बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज गुरुवार को 1,275 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,284.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,272 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर 10.55 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 1,283.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment