
महिंद्रा ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार्गो और यात्री वैन को बाजार में उतारा है ।
कंपनी ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार्गो और यात्री वैन ईसुप्रो को दो ज़ीरो एमिशन वेरिएंट ई सुप्रो कार्गो वैग और ईसुप्रो यात्री वैन में बाजार में उतारा है। कार्गो बैन की कीमत 8.45 लाख रुपये और यात्री वैन की 8.75 लाख रुपये है। बीएसई में महिंद्रा के शेयर आज गुरुवार को 1,401 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 1,403.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,373.20 रुपये तक फिसला। अपराहन करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयर 22 रुपये या 1.57% की कमजोरी के साथ 1,376.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment