बीएसई में शुक्रवार सुबह से ही टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की वैश्विक बिक्री सितंबर में 28% बढ़ी है, जिससे बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर में अच्छा-खासा उत्साह नजर आया। जेएलआर (JLR) की बिक्री में आयी तेजी में लैंड रोवर ने अहम भूमिका निभायी, जिसकी वैश्विक बिक्री सितंबर में 17% बढ़ कर 43,407 इकाई हो गयी है। जेएलआर की रिटेल बि्क्री में साल दर साल हर क्षेत्र से अच्छा विकास हुआ है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर पिछले बंद भाव 551.25 रुपये की तुलना में आज 554 रुपये पर खुला और 563 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे कंपनी के शेयर 7.85 रुपये या 1.42 % की मजबूती के साथ 559.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment