सुनील हाईटेक इंजीनियर्स को निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को निदेशक मंडल से बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिली है। इसके अलावा कंपनी को प्रमोटरों और गैर-प्रमोटरों को 1 करोड़ के परिवर्तनीय वारंट जारी करने की अनुमति भी मिल गयी है। बीएसई में सुनील हाईटक इंजीनियर्स के शेयर सोमवार को 58.50 रुपये या 18.28% की शानदार बढ़त के साथ 378.50 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शएयर 382.50 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है, जबकि नीचे की ओर यह 330.95 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 604.81 करोड़ रुपये है। यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)
Add comment