
टेक महिंद्रा ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने प्रति शेयर पांच रुपये में ईएसओपी 2006 के तहत 20,000, टीएमएल-ईएसओपी बी-2013 के तहत 28,734, ईएसओपी 2014 के तहत 1800 और टीएमएल आरएसयू के तहत 7,500 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई में टेक महिंद्रा के शेयर गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 422 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान 424.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 418.55 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.08 बजे कंपनी के शेयर 1.85 रुपये या 0.44% की मजबूती के साथ 4223.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment