
ल्युपिन ने बोहरिंगर इंगेलहैम इंडिया के साथ सह विपणन समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता भारत में एम्पाग्लिफ्लोजिन नये सोडियम ग्लुकोज कॉ-ट्रांसपोर्टर-2 (एसजीएलटी-2) की बिक्री के लिए किया है। इस करार के तहत कंपनी जिबटूलियो ब्राण्ड के तहत एम्पाग्लिफ्लोजिन की बिक्री करेगी और बोहरिंगरइंगेलहैम इंडिया अपने वर्तमान नेटवर्क के जरिए जार्डियांस ब्रांड के तहत एम्पाग्लिफ्लोजिन की बिक्री करती रहेगी। जिबटूलियो तथा जार्डियांस टेबलेट्स का उपयोग टाइप 2 मधुमेह के इलाज के लिए किया जाता है। बीएसई में ल्युपिन के शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ 1,520 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,520 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,475.30 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 35.85 रुपये या 2.36% की गिरावट के साथ 1,480.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment