
डीएलएफ (DLF) ने बीएसई को इक्विटी शेयरों के आवंटन की सूचना दी है।
कंपनी ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये मूल कीमत के 26,662 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर गुरुवार को 147.60 रुपये पर बंद होकर आज इसी स्तर पर खुला है। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करते रहने के बाद करीब 11.20 बजे इसने ऊपर की ओर उठना शुरू किया, तब से बढ़त के साथ कारोबार करते हुए करीब 1.05 बजे कंपनी का शेयर 2.65 रुपये या 1.80% की बढ़त के साथ 150.25 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में डीएलएफ के शेयर का उच्च स्तर 169.60 रुपये और निचला स्तर 72.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्तूबर 2016)
Add comment