एमसीएक्स (MCX) ने घोषणा की है कि कंपनी को 15,07,40,07 रुपये प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को यह रकम प्रोथेनोटरी ऐंड सीनियर मास्टर हाइकोर्ट, मुंबई से रद्द किये हुए वारंट के रीफंड के तौर पर मिली है।
बीएसई में शुक्रवार को एमसीएक्स का शेयर 25.35 रुपये या 1.93% की बढ़त के साथ 1,341.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,420.00 रुपये और निचला स्तर 726.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्तूबर 2016)
Add comment