
मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।
समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 2,500 सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित कर दिये हैं। इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया गया है।
शुक्रवार को बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 0.25 रुपये या 0.27% की हल्की बढ़त के साथ 94.40 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 101.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 22.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 अक्तूबर 2016)
Add comment