खबरों के अनुसार सिप्ला (Cipla) ने दक्षिण अफ्रीका के पहले बायोसिमिलर विनिर्माण संयंत्र के लिए समझौता किया है।
इस संयंत्र को लगभग 9.1 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया जायेगा।
बीएसई में सिप्ला के शेयर ने शुक्रवार के 586.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 589.90 रुपये पर शुरुआत की है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 704.75 रुपये और निचला स्तर 458.25 रुपये रहा है। लगभग 11.50 बजे सिप्ला के शेयर में 2.95 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 589.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
Add comment