
खबरों के अनुसार डीएलएफ (DLF) की खुदरा इकाई डीएलएफ ब्रैंड्स विलासिता व्यापार से बाहर निकलेगी।
देश के सबसे बड़े हाई-स्ट्रीट फैशन ब्रांड मॉलों में से एक एम्पोरियो का संचालन करने वाली कंपनी इस व्यापार से बड़े पैमाने पर बाजार पर ध्यान देने के लिए बाहर निकलेगी। इसने अमेरिकी फैशन ब्रांड डीकेएनवाई के अपने दो स्टोरों को भी बंद कर दिया है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर मंगलवार के 151.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 151.80 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 1.70 रुपये या 1.12% की कमजोरी के साथ 150.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment