खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी सीएट (CEAT) ने मोटरसाइकिल के लिए एक नये टायर की शुरुआत की है।
इस नये टायर की बड़ी विशेषता है कि यह पंचर से सुरक्षित रहेगा। कंपनी इन टायरों की पहली खेप को दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाजार में उतारेगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में इसकी शुरुआत के पश्चात मूल उपकरण निर्माताओं को इन टायरों की आपूर्ति की जायेगी।
बीएसई में सीएट का शेयर आज कमजोर स्थिति में है। यह मंगलवार के 1,331.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 1,332.00 रुपये पर खुला और जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 11.30 बजे यह 30.65 रुपये या 2.30% की कमजोरी के साथ 1,301.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment