
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने एक कंपनी के 60 लाख शेयर खरीद लिये हैं।
कंपनी को क्लासिक लेजेंड्स ने 10 रुपये प्रति वाले 60 लाख शेयर आवंटित कर दिये हैं, जो इसकी पोस्ट-ईश्यू पूँजी के 60% है। कंपनी को शेयर तरजीही आधार पर आवंटित किये हैं।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर आज कमजोर स्थिति में है और इसका रुख नीचे की ओर है। यह मंगलवार के 1,331.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 1,335.00 रुपये पर खुला और जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 12 बजे यह 11.10 रुपये या 0.83% की कमजोरी के साथ 1,320.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment