
केंद्र सरकार ने एनबीसीसी (NBCC) के 9,00,00,000 शेयरों की बिकवाली की घोषणा की है।
2 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले इन शेयरों को आज 3.30 बजे तक गैर-खुदरा निवेशकों को 246.50 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचा जायेगा, जो कंपनी की कुल 15% हिस्सेदारी के बराबर हैं। इस बिकवाली से करीब 2,200 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर बुधवार के 253.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 249.00 रुपये पर खुला है। कमजोरी के साथ खुलने के बाद इसमें बढ़त का रुख जारी है, मगर यह लाल निशान पर ही है। करीब 12.10 बजे यह 0.45 रुपये या 0.18% की गिरावट के साथ 252.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2016)
Add comment