जी लर्न (Zee Learn) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.59 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय के दौरान 1.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। लाभ के साथ ही कंपनी आमदनी भी 30.69 करोड़ रुपये से बढ़ कर 33.55 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह सालाना आधार पर जी लर्न के तिमाही लाभ में 609.34% और आमदनी में 9.31% की बढ़त हुई है।
बीएसई में जी लर्न का शेयर गुरुवार के 37.45 रुपये के बंद स्तर के मामूली मुकाबले बढ़त के साथ 37.55 रुपये पर खुला है। लाल रेखा से मिल कर कारोबार करते रहने के बाद करीब 1 बजे इसमें एक जोरदार उछाल आयी। करीब 3.15 बजे यह 1.91 रुपये या 3.07% की मजबूती के साथ 38.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)
Add comment