
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में सुब्रोस (Subros) का मुनाफा 29.96% घटा है।
मगर इस दौरान सुब्रोस की कुल आमदनी 35.46% बढ़ी है। कंपनी का तिमाही मुनाफा 6.14 करोड़ रुपये से घट कर 4.30 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आमदनी 322.92 करोड़ रुपये से बढ़ कर 437.45 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में रविवार को विशेष कारोबारी समय (मुहूर्त ट्रेंडिंग) के अंत में सुब्रोस का शेयर 15.25 रुपये या 9.35% की शानदार मजबूती के साथ 181.35 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही कंपनी के शेयर ने रविवार को ही पिछले 52 हफ्तों के 186.40 रुपये के शिखर को छुआ। दूसरी ओर इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 73.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्तूबर 2016)
Add comment