वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में उजास एनर्जी को 9.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3.27 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी को 196.63% बढ़ा है। तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में 32.9% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 52.68 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 121.15 करोड़ रुपये हो गयी है। साल दर साल कंपनी की कुल आय में 129.97% की वृद्धि हुई है। पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 29.3% बढ़ी है। तिमाही दर तिमाही कंपनी का एबिटा 15.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.5% बढ़ कर 18.4 करोड़ रुपये हो गया है। हालाँकि एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर 16.4% से घट कर 15.2% हो गयी है। बीएसई में उजास एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 32 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.18 बजे कंपनी के शेयर 0.90 रुपये या 2.96% की मजबूती के साथ 31.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवबंर 2016)
Add comment