अक्टूबर में अतुल ऑटो की बिक्री में 9.5% की बढ़ोतरी हुयी है।
कंपनी ने पिछले साल के 4,599 यूनिट्स वाहनों के मुकाबले इस अवधि में 5,037 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। हालाँकि अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कंपनी की बिक्री 3.78% घट कर 24,404 यूनिट्स हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 25,362 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। बीएसई में अतुल ऑटो के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 488.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 512 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 485 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.37 बजे कंपनी के शेयर 11.50 रुपये या 2.36% की मजबूती के साथ 499 रुपये पर चल रहा है। 10 अगस्त 2016 को यह शेयर 392 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 6 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 581 रुपये का रहा था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1069.73 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment