
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 3.64% की वृद्धि हुयी है।
कंपनी ने अक्टूबर 2016 में 6.63 लाख वाहनों की बिक्री है। पिछले साल की समान अवधि यानी अक्टूबर 2015 में कंपनी ने 6.39 लाख वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने त्यौहारी सीजन के कारण कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हुयी है। कंपनी ने लगातार तीसरे महीने 6 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। अगस्त 2016 में यह आँकड़ा 6.16 लाख और सितंबर में 6.74 लाख रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री की है। जो अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 15.8% का विकास दर्ज किया है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 3,330 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 3,400 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद फिलहाल करीब 11.07 बजे कंपनी का शेयर 67.75 रुपये या 2.04% की मजबूती के साथ 3,392 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment