
एसएमसी ग्लोबल ने एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 676 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 27% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में एलआईसी हाउसिंग की प्रति शेयर आय (EPS) 250.51 रुपये होगी, जिस पर 2.70 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 676 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
एलआईसी हाउसिंग में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह एक फाइनेंस कंपनी है, जिसका प्रमुख व्यापार आवासीय मकानों के निर्माण या खरीद के लिए ऋण देना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में दिये 8,390 करोड़ रुपये के ऋण के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,123 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है। इस अवधि में एलआईसी द्वारा मुहैया किया गया व्यक्तिगत ऋण भी 7,944 करोड़ रुपये से 10% ऊपर 8,755 करोड़ रुपये और गिरवी पोर्टफोलियो 1,14,069 करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 1,31,096 करोड़ रुपये रहा।
एसएमसी ने अपनी रिपॉर्ट में जिक्र किया है पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एलआईसी का शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.47% से बढ़ कर 2.64% रहा। इस बीच कंपनी के व्यक्तिगत ऋण में भी 13% की बढ़त हुई है। साथ ही कंपनी के प्रबंधन ने उम्मीद जतायी है कि चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-मार्च छमाही में विकास की गति में वृद्धि होगी। इसके अलावा कंपनी द्वारा 7वें वेतन आयोग भुगतान में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए शुरू किये गये नये उत्पादों से कंपनी की उच्च कोर लोन बुक में विकास होगा और प्रबंधन को उम्मीद है इसके सकारात्मक प्रभाव अगले 4 तिमाहियों तक रहेंगे।
कंपनी द्वारा कॉरपोरेट बॉन्ड के माध्यम से अधिक कर्ज लेने के कारण इसके ऋण की वृद्धिशील लागत भी 8% से काफी कम है। उच्च लागत पर बैंक ऋण की हिस्सेदारी भी 10% से कम पर आ गयी है, जिससे कंपनी प्रबंधन को उम्मीद है कि कंपनी को कम लागत का लाभ मिलना जारी रहेगा। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment