
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के निदेशक मंडल ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।
कंपनी के निदेशकों की समिति ने 04 नवंबर को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2013 के तहत 1 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 8,08,916 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये। इसके साथ ही कंपनी की कुल शेयर पूँजी बढ़ कर 2,06,59,97,334 रुपये हो गयी है।
बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 158.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 162.10 रुपये पर खुला और 164.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 1.15 बजे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 4.95 रुपये या 3.13% मजबूती के साथ 163.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment