वित्त वर्ष की 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में सीएट (CEAT) का लाभ घटा है, जबकि आय में बढ़त हुई है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 112.23 करोड़ रुपये से घट कर 101.82 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि में सीएट की कुल आय 1,514.81 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,582.65 करोड़ रुपये रही। इस तरह सालाना आधार पर पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के मुनाफे में 9.27% की गिरावट, जबकि कुल आय में 4.47% की बढ़त हुई है।
बीएसई में सीएट का शेयर सोमवार को 1,220.50 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 1,229.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 1,422.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 731.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment